पोस्ट मास्टर से लूट का आरोपी मुठभेड़ में घायल
आजमगढ़ पुलिस ने 18 अगस्त 2025 को फूलपुर थाना क्षेत्र में डाकघर के पोस्ट मास्टर के साथ हुई लूट की घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने मौके से पकड़ा है।
क्या हुआ था?
21 अगस्त की देर रात, फूलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट में शामिल आरोपी सफेद अपाचे मोटरसाइकिल से फूलपुर की ओर जा रहे हैं। मनरा गांव के पास पुलिस ने घेराबंदी की। जब पुलिस ने तीन संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में हुई फायरिंग में आरोपी सलीम के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
#फूलपुर, #आजमगढ़। डाकघर पोस्ट मास्टर से लूट में फूलपुर पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल..@Phoolpurexpress@Uppolicehttps://t.co/u33KsX2rQr
— Phoolpur Express (@Phoolpurexpress) August 21, 2025
कौन-कौन गिरफ्तार हुआ?
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश सलीम और उसके साथी अंश मौर्या को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उनका तीसरा साथी ऋषभ कश्यप अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।
बरामदगी
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटा हुआ सामान, जिसमें 4270 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चार पासबुक और एक कॉपी शामिल है, बरामद किया है। इसके अलावा, उनके पास से दो अवैध देशी तमंचे और कारतूस भी मिले हैं।
देखे विडियो —– https://www.facebook.com/share/v/19aHiNctwA/
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
