आजमगढ़,उत्तरप्रदेश: आजमगढ़ में, ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के दूसरे चरण के अंतर्गत, एक दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर हरिऔध कला केंद्र के लिए रवाना किया। जिलाधिकारी स्वयं भी इस रैली के समापन तक दिव्यांग बच्चों के साथ रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस रैली में 3 से 7 साल के दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया। इन बच्चों में वे भी शामिल थे जो देख नहीं सकते, सुन नहीं सकते, बोल नहीं सकते या जिनके हाथ नहीं हैं। उन्होंने पूरे जोश के साथ अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर रैली में भाग लिया।
उन्होंने आजादी के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह हर व्यक्ति को बिना किसी बाहरी दबाव के अपने विचारों और कार्यों को व्यक्त करने का अवसर देती है। उन्होंने यह भी कहा कि इसका लाभ समाज के सभी वर्गों, विशेषकर शोषित और वंचित लोगों तक पहुँचना चाहिए।
जिलाधिकारी ने जनपद के निवासियों से अपील की कि जब ये दिव्यांग बच्चे इतने उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं, तो सभी लोगों को भी ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन महान बलिदानियों और महापुरुषों को नमन करना है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, और उनके बलिदान को याद करके देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना है।
इस अवसर पर, जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट भी वितरित किए।
