अमृत महोत्सव के तहत निकली बाइक तिरंगा यात्रा
फूलपुर, आजमगढ़। सोमवार को फूलपुर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में आज़ादी की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर फूलपुर कोतवाल प्रभारी सच्चिदानंद यादव के नेतृत्व में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।
15 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा
फूलपुर कोतवाली से शुरू हुई यह यात्रा खोरासों मोड़, फूलपुर अस्पताल, रोडवेज, शंकर तिराहा और जगदीशपुर के कुंवर नदी पुल, अम्बरी तक 15 किलोमीटर की दूरी तक चली। इस दौरान डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीतों ने लोगों में जबरदस्त जोश भर दिया और कई लोग थिरकते हुए नजर आए। पुलिस स्टाफ और अन्य लोगों ने कतारबद्ध होकर हाथों में तिरंगा लिया हुआ था, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
कोतवाल ने की लोगों से अपील
कोतवाल सच्चिदानंद यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि तिरंगा झंडा देश की शान है। उन्होंने सभी से अपने घरों पर तिरंगा फहराने और उसका सम्मान बनाए रखने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कहीं भी तिरंगा झंडा गिरा हुआ मिले, तो उसे प्रणाम करके सुरक्षित रख लें।
