नेशनल ताइक्वांडो के लिए प्रभुशरण राजपूत एवं मयंक का स्टेट ट्रायल सिलेक्शन राज्य स्तरीय ताइक्वांडो में सहरसा को एक स्वर्ण सहित 9 मेडल

Share

सहरसा बिहार : गत 14 से 16 जुलाई तक आयोजित ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं ताइक्वांडो एसोसिएशन गोपालगंज के द्वारा स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया इस आयोजन में सभी जिले से चुने हुए 550 प्रतिभागी भाग लिए. जिसमें सहरसा ताइक्वांडो से 17 प्रतिभागी भाग लिए और एक स्वर्ण सहित 5 सिल्वर एवं चार ब्रोंज के साथ 10 मेडल प्राप्त किया जिसमें पुमसे मे प्रभु शरण राजपूत को गोल्ड मेडल क्योर्गी में कुल 9 मेडल प्राप्त हुए जिसमें सिल्वर में प्रभु चरण राजपूत, मयंक कुमार,रोहित, प्रियांशु, महेश, सौरव, को सिल्वर मोहित, साहिल, दिलशाद, शंकर, उदित, को ब्राउंज मेडल प्राप्त हुआ.

गोल्ड मेडलिस्ट प्रभुशरण और मयंक कुमार को राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के ट्रायल मैच के लिए सलेक्ट किया गया अगले महीना के पहला सप्ताह में मोतिहारी में स्टेट ट्रायल होगा राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप नासिक में होने जा रहा है उसमें मौका दिया जाएगा. गौरतलब हो सहरसा ताइक्वांडो के मुख्य सचिव एवं राष्ट्रीय रेफरी कल्पतरु टिंकू सिंह तृतीय डन ब्लैक बेल्ट ने 18 साल बाद वापसी करते हुए एक सफल ट्रेनर कोच का परिचय दिया रोजाना सुबह मनोहर स्कूल के प्रांगण में कड़ी मेहनत कर बच्चों को तैयार किया.

सोशल मीडिया के माध्यम से बैडमिंटन एसोसिएशन सहरसा के सचिव सरदार रणवीर सिंह कुश्ती संघ सहरसा के सचिव मेजर सिंह क्रिकेट संघ के बादल दादा क्रीड़ा मंच के अंशु मिश्रा के साथ-साथ सभी खेल के पदाधिकारी ताइक्वांडो के मीडिया प्रभारी चंदन भारती एवं वरिष्ठ सदस्य दीपक, विजय झा, ने सहरसा के सभी मेडल जीतने वाले प्लेयर को ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई दीया खासकर प्रभु शरण राजपूत एवं मयंक कुमार को शानदार प्रदर्शन के लिए उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया साथ साथ पूरे सहरसा ताइक्वांडो टीम के कोच मैनेजर को शुभकामनाएं एवं बधाई

 वरिष्ठ पत्रकार चेतन सिंह

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!