“अंतरराष्ट्रीय योग दिवस “
मिजवां, आज़मगढ़ | 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षकों ने योग, आसान, प्राणायाम कराया और उसके लाभ बताया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स अकादमी, मिजवां (जनपद आजमगढ़) में एक भव्य और अनुशासित योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय समुदाय, प्रशिक्षक, छात्र-छात्राएं और गणमान्य अतिथियों सहित लगभग 200 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की।
इस विशेष योग सत्र का संचालन अकादमी की तीन छात्राओं — नीलक्शी प्रजापति, खुशी यादव और साक्षी यादव — ने किया, जो प्रशिक्षक नीरज और योद्धा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इन प्रशिक्षित छात्राओं द्वारा योग के विविध आसनों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया, जिससे प्रतिभागियों को योग का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव समझने में मदद मिली।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित अतिथियों में गुरजीत कौर, संयोगिता, जय किशन, मनोज, शील, चंद्रेश, संतरा, प्रियंका और आशुतोष त्रिपाठी शामिल रहे, जिन्होंने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।
सत्र को सफल बनाने में अनुपम मिश्रा, नीलांश प्रजापति, संध्या, मोनिका प्रजापति और अंशु ने स्वयंसेवक के रूप में अहम भूमिका निभाई। इन्होंने प्रतिभागियों को योगासन सही ढंग से करने में सहायता की और पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुशासन बनाए रखा।
यह आयोजन कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा स्वास्थ्य, अनुशासन और सामुदायिक जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा। संस्था भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जनहित में अपनी सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी।
यूपी CM ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, आजमगढ़ अब आतंक का नहीं, अदम्य साहस और विकास का गढ़ है
