उत्तर प्रदेश के लाखों छात्रों पर संकट : 427 फार्मेसी कॉलेजों की एनओसी रद्द, आजमगढ़ के 78 कॉलेज शामिल; काउंसिल के सचिव पर होगी कार्रवाई,..

Share

Lucknow : उत्तर प्रदेश से बड़ी ख़बर है। राज्य के 427 फ़ार्मेसी कॉलेजों की मान्यता समाप्त हो सकती हैं। इन कॉलेजों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों पर संकट आ गया है। राज्य सरकार ने इन की एनओसी रद्द कर दी हैं। बड़ी बात यह है कि इन 427 कॉलेजों में लाखों छात्र-छात्राएं फ़ार्मेसी की पढ़ाई कर रहे हैं। सबसे ज्यादे आजमगढ़ में 78 और मऊ में 33 कालेजों को ब्लैकलिस्ट किया गया है, यूपी के इन सभी 427 कॉलेजों की D Pharma एनओसी निरस्त कर दी गयी है, लखनऊ के 3 इंस्टीट्यूट और बलिया के 12 कॉलेज भी शामिल है रेवड़ियों की तरह एनओसी देने वाले पूर्व सचिव पर कारवाई की जायेगी, इस कार्यवाही से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है, ब्लैकलिस्ट किये गये।

मिली जानकारी के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश फ़ार्मेसी काउंसिल के सेक्रेटरी पर गड़बड़ियां करने के आरोप लगे हैं। जांच के बाद राज्य सरकार ने इन कॉलेजों डी फार्मा पाठ्यक्रम के लिए दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र रद्द कर दिए हैं। सरकार ने काउंसिल के सेक्रेटरी के ख़िलाफ़ जांच बैठा दी है। आने वाले दिनों में इस मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है। आजमगढ़ की सूची…

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!