



बदमाशों के हौसले बुलंद, तमंचे के बल पर लूट, घायल अध्यापिका
आजमगढ़। फूलपुर थाना क्षेत्र के खंजहापुर गांव के पास मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक अध्यापिका को तमंचे से घायल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने अध्यापिका के पर्स में रखे एक लाख रुपये नकद, सोने की चैन, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। पीड़िता ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। चंद्रकला पत्नी धर्मेंद्र आर्य, मूल रूप से लखनऊ की निवासी हैं। उनका मायका फूलपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में है, जहां वह अपने पिता रामधनी के घर रहकर सैदपुर के कंपोजिट विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। मंगलवार को चंद्रकला अपने पति धर्मेंद्र के साथ पलिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, अमरेथु शाखा से एक लाख रुपये निकालकर बाइक से वापस लौट रही थीं। जैसे ही वह खंजहापुर गांव के पास पहुंचीं, बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक अड़ा दी, जिससे चंद्रकला और उनके पति बाइक सहित सड़क पर गिर गए। बदमाशों ने तमंचे से चंद्रकला के सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया और उनके पर्स में रखे एक लाख रुपये, सोने की चैन, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन की बाइट
कोतवाली फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत दंपति के साथ हुई लूट, सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का किया गया निरीक्षण, कोतवाली फूलपुर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में छानबीन की जा रही है।
