ज़ेड.एफ.एम ने कार्यालय पर केक काटकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का मनाया जन्म उत्सव

कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के बताए रास्तों व उनके चिन्होँ पर चलने का लिया संकल्प

फूलपुर, आजमगढ़। 14 अप्रैल सोमवार को फूलपुर स्थित ज़ेड.एफ.एम सामाजिक संगठन के कार्यालय पर संस्था के संस्थापक जीशान अहमद खान के दिशा निर्देशन में रफीक फूलपुरी के नेतृत्व में संविधान शिल्पकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्म उत्सव बड़े ही हर्ष-उल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मिशन को लेकर चलने वाली ज़ेड.एफ.एम सामाजिक संगठन के संस्थापक जीशान अहमद खान व पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना की भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर केक काटकर मिष्ठान वितरण करके जन्म उत्सव मानते हुए बाबा साहब के बताए रास्तों व उनके चिन्होँ पर चलने का संकल्प भी लिया गया, संचालन मनोज गुप्ताा ने किया

इस अवसर पर सभासद आशीष मद्धेशिया, रिजवान अहमद, आबिद अंसारी, चंदन गुप्ता, मुख्तार आलम आज़मी, रेखा, संजू यादव, पूनम मौर्या, बुद्धिराम अब्दुल रहीम उर्फ जोखू , प्रीति कुमारी, उज़ाला प्रजापति, अबु ताल्हा अंसारी, विनोद शर्मा, शिवांगी, शरिका, संजय यादव, मुक़ददर भारती, राहुल कुमार आंचल, महेंद्र भारती, गोविंदा बिन्द, सचिन कुमार, आसीम, प्रहलाद बिन्द कार्यक्रम का संचालन मनोज गुप्ता ने किया व कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का धन्यवाद-आभार रफीक फूलपुरी ने व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!