वक्फ बोर्ड कानून: संशोधित बिल पास होने पर आम मुसलमानों को फायदा होगा— कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर

सुभासपा जिला प्रवक्ता के घर मिलने पहुंचे कैबिनेट मंत्री

फूलपुर, आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के गोधना ग्राम में रविवार देर शाम उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ( पंचायती राज्य, वक्फ बोर्ड, हज़ मंत्री) ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों के सवाल का खुलकर जवाब दिया, गोधना ग्राम निवासी वरिष्ठ पत्रकार अशफाक अहमद (सुभासपा जिला प्रवक्ता) के घर उनसे मिलने पहुंचे इस दौरान पत्रकारों ने वक्फ बिल सहित अन्य मुद्दों पर सवाल किया जिसका सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जवाब देते हुए कहां की अब संशोधित बिल पास होने पर आम मुसलमानों को भी फायदा होगा जहां पहले वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को बेचकर टेबल के नीचे से चंद लोगों द्वारा खेल खेल कर करोड़ों रुपए हड़प लिए जाते थे अब उसपर लगाम लगेगा, उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिसकी जमीन वक्फ में नहीं बोर्ड में नहीं है वह भी हल्ला मचा रहे है, थाना दीदारगंज क्षेत्र में एक जमीनी विवाद के मसले पर उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित पक्ष के साथ है और इस संबंध में संबंधित सख्त धाराओं में मुकदमा भी कायम किया गया है, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जमीनी कार्यकर्ताओं के घर पहुंच कर उनका हौसला बढ़ाना हमारा काम है और मैं आजमगढ़ में या बार-बार आ रहा हूं अब मैं बिहार भी जाऊंगा वहां भी कार्यकर्ताओं में जोश भरूंगा, साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सत्ता का सहयोगी हूं और आमजन की बात सत्ता तक पहुंचाना मेरा काम है और मैं इसे पहुंचा रहा हूं बाकी आप लोग खुद समझदार हैं, इस मौके पर अफसार अहमद, खान, कलीम अहमद खान, सकलेन शेख, अजय गौतम, रवि गौतम, राकेश यादव, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, कलीम अहमद, मोहम्मद जुनेद एडवोकेट, शाहिद अहमद सहित आदि लोग रहे।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!