






अराजकता फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई…
आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली परिसर में होली और रमजान त्योहार को लेकर पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। तहसीलदार कमल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई, तहसीलदार ने बोले मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी पर्व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए एक दूसरे का सहयोग करेंगे इस बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के सभासद, ग्राम प्रधान और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
सीओ अनिल कुमार वर्मा ने दोनों त्योहारों को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि त्योहार को खराब करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। होलिका दहन पूर्व नियोजित स्थानों पर ही करें, होलिका दहन को लेकर किसी भी विवाद की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा गया। आपत्तिजनक गाने न बजाए जाएं ।
फूलपुर क्षेत्र में कुल 199 स्थानों पर होलिका दहन !
फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद ने कहा कि इस बार होली और रमजान एक साथ हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि होली निर्धारित स्थानों पर ही जलाई जाए। होली की ऊंचाई सीमित रखी जाए। आपत्तिजनक गाने न बजाए जाएं, जिससे किसी समुदाय की भावनाएं आहत न हों। होली पर शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, फूलपुर क्षेत्र में कुल 199 स्थानों पर होली जलेंगी।
पुलिस प्रशासन दोनों त्योहारों को लेकर सतर्क !
फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद ने कहा की सरकार की गाइड लाइन पर ध्यान दिया जाए। किसी घटना के घटित होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी दो सवारी और हेलमेट अनिवार्य यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए। मोटरसाइकिल पर केवल दो सवारी और हेलमेट अनिवार्य किया गया। शराब पीकर वाहन न चलाने की हिदायत दी गई। पुलिस प्रशासन दोनों त्योहारों की तैयारियों को लेकर पूरी तरह सतर्क है। कोतवाली प्रभारी ने प्रधानों और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि त्योहार के नाम पर अराजकता फैलाने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इओ विक्रम कुमार
