परीक्षा देकर बाइक से अपने घर लौट रहा था इंटर का छात्र, वाहन की चपेट में आने से हुई मौत

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची

फूलपुर, आजमगढ़।  फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बिरादर ख़ुटौली गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इंटर के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की खबर पर परिजन भी फूलपुर कोतवाली पहुंचे गए। छात्र के पिता ने अज्ञात वाहन के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खुरासो गांव निवासी हिमांशु (18) पुत्र शिवराज इंटर का छात्र था। शुक्रवार को मेहनगर स्कूल से इंटर की परीक्षा देकर बाइक से अपने घर खुरासो जा रहा रहा था। बिरादर ख़ुटौली गांव के पास पहुंचा था, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हादसा होते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच युवक की मौत की खबर पर परिजन भी र कोतवाली आ गए। वह दो भाईयों और एक बहन में सबसे छोटा था। पिता का गांव में मेडिकल हाल है। प्रभारी कोतवाल गंगाराम बिंद का कहना है कि छात्र की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है। शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!