महाशिवरात्रि पर निकली भव्य शिव बारात, विशाल भंडारा: बाबा परमहंस मंदिर पर हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

महाशिवरात्रि पर भजन-कीर्तन और भंडारा…

फूलपुर, आजमगढ़ । फूलपुर विचार मंच, युवा मण्डल के तत्वाधान में शिव बारात शोभायात्रा बाबा परमहंस जी मन्दिर परिसर से भूत प्रेतों की टोली के साथ निकाली गई। भगवान् शिव जी सजीव झांकी स्वर्णिम रथ पर विराजित कर आरती पूजन के बाद यात्रा का शुभारंभ किया गया। शिवधुन में बाराती आधुनिक डीजे पर नृत्य करते हुए बाबा परमहंस मार्ग से बस स्टॉप, केवटना मार्ग, गल्ला मंडी, मोड, मां भवानी तिराहा से होते हुए शनिचर बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, चूना चौक,से श्री शंकर जी तिराहा मन्दिर परिसर पहुंची।

बारातियों का अगवानी कर स्वागत किया गया। राजा हिमांचल व रानी मैनावती द्वारा शिव जी का परछन कर आरती उतारने के बाद दही गुड से द्वाराचार किया गया। इस दौरान हर हर महादेव के उदघोष से वातावरण शिवमय हो गया।

भगवान शिव माता पार्वती का विवाह सम्पन्न

डाल मौनी के साथ साड़ी, गहना चढ़ा कर सिंदूरदान, लावा परछाई के साथ भगवान शिव माता पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ। महिलाओं ने मंगलगान गीत गाए। शिव जी की भूमिका अमर सिंह, हिमांचल सुरेश मौर्य, रानी मैनावती चम्पा मौर्य, भाई राजेश्वर बाबा ने निभाई। अभय सिंह लालू, आशीष मधेशिया, संतोष पुजारी, सुनील, निहाल, मनीष, सोहन लाल, उत्कर्ष, लकी, बृजेश, शान्ति आर्य, अनीता, ममता, रेखा आदि सहित काफी संख्या मे बाराती व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

भंडारा का आयोजन में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

शिवरात्री के पावन अवसर पर बाबा परमहंस जी मन्दिर परिसर में बाबा अडबंगी दास के नेतृत्व मे ॐ नमः शिवाय का अखण्ड जाप का आयोजन कलश स्थापना कर अखण्ड ज्योति जलाकर किया गया। उसके बाद ओम नमः शिवाय की पंच अक्षर मंगलकारी मंत्र का शुभारंभ किया गया। गुरुवार को हवन पूजन के साथ पूर्णाहुति के पश्चात भंडारा का आयोजन में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर राजेश मोदनवाल (चुटटूर) सुरेश गुप्ता, संतोष, प्रदीप, अजय ओझा, कुंदन मोदनवाल, गुड्डू, बबलू, राकेश आदि ने अपनी सहभागिता निभाई।

 

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!