विद्युत समस्या से जूझ रहे खोजापुर गांव में समाज सेविका ने किया ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग

छोटा ट्रांसफार्मर से नहीं हो पा रही गांव में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति

फूलपुर, आजमगढ़। तहसील क्षेत्र के खोजापुरगांव में आए दिन व्याप्त विद्युत समस्या से निजात के लिए समाजसेविका ने सम्बंधित विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से गुहार लगाया है, सत्ताधारी दल की सक्रिय सदस्या व भारतीय जनता पार्टी की महिला मंडल मोर्चा की अध्यक्ष व समाजसेवी के रूप में कार्य कर रही सोनम चौहान पत्नी अरविन्द चौहान को हालांकि इस संबंध में आश्वासन तो मिल रहे हैं, लेकिन इसको लेकर कोई कार्य योजना अभी तक फाइल में बनती नहीं दिख रही है, इनका कहना है कि ग्राम सभा कतरानूरपुर ग्राम खोजापुर जो की फूलपुर तहसील क्षेत्र का राजस्व ग्राम है इस ग्राम में एक सौ से अधिक विद्युत उपभोक्ता है जिन्हें विद्युत सप्लाई के लिए विद्युत विभाग द्वारा 10-10 केवीए के दो ट्रांसफार्मर लगवाए गए हैं लेकिन विद्युत उपभोक्ता की संख्या तय मानक से अधिक होने के उपरांत आए दिन यह दोनों ट्रांसफार्मर जलते रहते हैं जिससे इस गांव में विद्युत व्यवस्था को लेकर बड़ी समस्या हर समय बनी रहती है, और यह समस्या गर्मी में अधिक बढ़ जाती है और कई कई दिनों तक पूरे गांव को अंधेरे में रहना पड़ता है साथ ही उन्होंने कहा है कि विद्युत व्यवस्था की समस्या को देखते हुए खोजापुर गांव में अति शीघ्र विद्युत वितरण लोड को देखते हुए सक्षम तरीके से संचालित होने वाले ट्रांसफार्मर को लगवाने की सख्त जरूरत है जिससे हम सभी ग्रामवासी सकुशल जीवन यापन कर सकें, वहीं समाजसेविका कि प्रयास में सामाजिक संगठन ज़ेड एफ एम ने भी अपना हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

समाजसेविका के संघर्ष में साथ होगा ज़ेड.एफ.एम!

सामाजिक संगठन ज़ेड.एफ.एम ने समाज सेविका सोनम चौहान के इस मांग व प्रयास को बल देने के लिए हर संभव मदद की बात की, ज़ेड.एफ.एम सामाजिक संगठन के संस्थापक जीशान अहमद खान ने कहा कि ग्राम वासियों की सुविधा के लिए समाज सेविका द्वारा किए जा रहे प्रयास में सामाजिक संगठन जेडएफएम अपनी पूरी भूमिका निभाएगा और इनका हर संभव मदद किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!