



-
पुलिस मुठभेड़ में 1 अन्तर्जनपदीय गो-तस्कर घायल,
-
गिरफ्तार ट्रक पर लदे 25 प्रतिबंधित पशु (21 जिन्दा तथा 04 मृत)
आजमगढ़। पवई थाना के अंतर्गत 19 जनवरी को रात में जानवरों से भरी एक ट्रक पकड़ी गई थी जिसमें एक पकड़ा गया था बाकी चार भाग गए थे कि उसी को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि भागे हुए में से एक आरोपी मित्तुपुर की तरफ से मिल्कीपुर की तरफ आ रहा है ,इस सूचना पर थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्र मय हमराही के साथ अपने उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए चल पड़े और जाकर मिल्कीपुर बाजार के बगल पूर्वांचल एक्सप्रेस के अंडरपास पर घेराबंदी कर दी ,कुछ ही समय बाद मित्तुपुर की तरफ से एक बाइक आती हुई दिखाई दी जब पुलिस वाले रोकना चाहे तो वह आगे न बढ़कर वहीं से पूर्वांचल एक्सप्रेस के सर्विस लेन को पकड़कर अहिरौला की तरफ भागा पवई पुलिस पीछा कर रही थी कि गोखवल अंडरपास के पास पहुंचा था कि आगे से थानाध्यक्ष अहिरौला अनिल कुमार सिंह भी आ गए आगे से भी पुलिस देख कर वह मनेरकला जाने वाले रास्ते पर मुड़ गया और गिर गया। इतने में दोनों थाना की पुलिस पहुंच गई और उसको रुकने के लिए कहा अपने को घिरा देख वह तमंचा से फायर किया जो थानाध्यक्ष पवई के दाहिने कान के बगल से होती हुई निकल गई। जवाबी कार्रवाई में दोनों थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने रिवॉल्वर से फायर किया गया, इसके बाद कराहने की आवाज सुनाई दी। तब पुलिस उसके नजदीक जाकर देखा तो उसके दाहिने पैर में गोली लगी हुई थी वह जमीन पर गिरा था।
