महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-8 में लगी आग, कई पंडाल जलकर राख, दमकल विभाग ने पाया काबू

Share

यागराज महाकुंभ में एक महीने में आग लगने की यह पांचवीं घटना

उत्तरप्रदेश:  प्रयागराज महाकुंभ में अभी तक गंगा और त्रिवेणी संगम में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में अमृत स्नान पर्व और अन्य स्नान पर्व माघी पूर्णिमा बीत जाने के बाद भी आस्था का जनसैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच सोमवार को महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। प्रयागराज महाकुंभ में एक महीने में आग लगने की यह पांचवीं घटना है। महाकुंभ मेला परिसर में सोमवार दोपहर को सेक्टर-8 में बने टेंट में आग आग लग गई। समय रहते ही दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। सीएफओ प्रशांत सिंह राणा ने बताया कि “लगभग 3 बजे हमें टेंट में आग लगने की सूचना मिली। जिसके तुरंत बाद हमारी गाड़िया यहां पहुंची और हमने आग पर काबू पा लिया है। खाली टेंट था, कोई जनहानि नहीं हुई है। आगे की जांच चल रही है।”

CFO प्रशांत सिंह राणा ने बताया कि यह आग खाली तंबू में लगी हुई थी। ड्यूटी पर तैनात फायर बिग्रेड के जवानों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल खाली तंबू में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!