पानी बदले जीवन बदले, बिलार मऊ बाजार में खुला निशुल्क जांच केंद्र

Share

आजमगढ़। फूलपुर ब्लॉक के बिलार मऊ बाजार में पानी बदले जीवन बदले खुला एक निशुल्क जांच केंद्र आपको बताते चले की शुद्ध जल न होने के कारण हर मनुष्य को अपने जीवन में तमाम बीमारियों का सामना करना पड़ता है जिससे मनुष्य अस्वस्थ हो जाता है इसी को देखते हुए केगन वाटर सेंटर खोला गया पानी अशुद्ध होने के कारण पेट की सारी बीमारियां उत्पन्न हो जाती है इसी को दूर करने के लिए हम अपने पानी की जांच कराते हैं और शुद्ध अशुद्ध की पहचान हो जाती है पानी अशुद्ध होने के कारण गैस सांस की बीमारी जोड़ों के दर्द आदि सारी बीमारियां पानी अशुद्ध होने के कारण पैदा हो जाते हैं आप अपने पानी की जांच निशुल्क कराये संपर्क करने के लिए नंबर ऊपर बोर्ड में उपस्थित है हर बीमारियों से बचिए आप अपने जीवन को शुद्ध बनाएं कहा गया है जल ही जीवन है जल शुद्ध तो जीवन शुद्ध!

रिपोर्ट – वशिष्ठ मौर्य

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!