10 जुलाई को स्व जगत भूषण विश्वकर्मा की पुण्यतिथि, सभी कक्षाओं का शिक्षण कार्य प्रारंभ

फूलपुर आजमगढ। रामबचन यादव महाविद्यालय खुरासों फूलपुर में सभी कक्षाओं का शिक्षण कार्य 10 जुलाई से प्रारंभ हो रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा० उमेश प्रताप यादव ने बताया कि महाविद्यालय में शिक्षण कार्य सम्बन्धी समस्त तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सभी शिक्षकों को नियमित समय से आने का निर्देश जारी कर दिया गया है । महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को 10 जुलाई से समय से आने की सूचना दिया जा चुका है। जो छात्र महाविद्यालय में अभी तक एडमिशन नहीं करायें है वह शीघ्र महाविद्यालय आकर एडमिशन करालें तथा पढ़ाई शुरू कर दें अन्यथा उपस्थिति कम होने पर विश्वविद्यालय परीक्षा में बैठने से बंचित हो जायेंगे | साथ ही बताया कि 10 जुलाई को स्व जगत भूषण विश्वकर्मा की पुण्यतिथि है। दिन में 10 बजे महाविद्यालय के प्रांगण में स्व जगत भूषण विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि दी जायेगी। उसके बाद सभी कक्षाएं यथावत चलती रहेगी।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!