



एक कार्यक्रम में अनुपम खेर के सवालों के जवाब देते दिखे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी……
फूलपुर एक्सप्रेस
नयी दिल्ली (एजेंसी)। तरक्की की राह के साथ रफ्तार भर रहे हिंदुस्तान में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें आती रहती हैं, जिनमें समय से उपचार न मिलने व सुरक्षा उपकरण न अपनाने के चलते कई बार लोगों की जान तक भी चली जाती है, और लोगों में यह भी व्याप्त है कि सड़क दुर्घटना एक्सीडेंट के समय मददगार बने लोगों पर पुलिस विवेचना या बड़ी जिम्मेदारी डालकर मानसिक प्रताड़ना भी की जाती है, जिसके चलते सड़क दुर्घटना में अधिकतर लोग घायल लोगों की मदद करने से कतराते भी है, लेकिन इन्हीं सबके बीच, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है।

नितिन गडकरी ने बताया कि सरकार अब सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को मिलने वाली पुरस्कार राशि को बढ़ा रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले को 25,000 रुपए का पुरस्कार मिलेगा, जबकि पहले यह राशि केवल 5,000 रुपए थी। एक कार्यक्रम के दौरान, फ़िल्म अभिनेता व सामाजिक विषयों पर अपनी राय रखने वाले अनुपम खेर ने केंद्रीय मंत्री से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार के कदमों पर सवाल पूछा। इस पर नितिन गडकरी ने बताया कि मंत्रालय ने कई सुधार किए हैं।
रिपोर्ट…..फूलपुर एक्सप्रेस नई दिल्ली कार्यालय
