



वक्फ की फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने के आधार पर दर्ज हुआ मुकदमा…..
फूलपुर एक्सप्रेस
लखनऊ। यूपी का संभल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है, पहले जहां शाही जामा मस्जिद (ईदगाह) हरिहर मंदिर विवाद सर्वेक्षण(सर्वे)को लेकर पूरे देश की राजनीति गरमाई थी तो अब वही संभल जिले के सत्यव्रत पुलिस चौकी के निर्माण व जमीन के संबंध में अज्ञात पर संभल पुलिस ने वक्फ के जाली दस्तावेजों के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, हालांकि अंदर खाने में जो रिपोर्ट बनाई गई है उसके आधार पर समाजवादी पार्टी,ए आई एम आई एम पार्टी सहित कई बड़े नेता इस एफ आई आर के ज़द में आ सकते हैं, संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी की जमीन पर वक्फ की प्रॉपर्टी होने का दावा किया गया था. इसी मामले की जांच संभल प्रशासन ने तीन सदस्य टीम से करवाई थी. जिसके बाद इस तरह के दावे को फर्जी घोषित दिया गया था. अब संभल पुलिस ने नगर प्रशासन की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है
इससे पहले ए आई एम आई एम पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर पुलिस चौकी की जमीन पर वक्फ की संपत्ति होने का दावा किया था. इसके साथ ही उन्होंने कुछ दस्तावेज भी पोस्ट किए थे. तीन सदस्यीय जांच में ये दस्तावेज भी फर्जी पाए गए. जिसके बाद संभल पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 467, 471 के तहत संभल कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मणिभूषण तिवारी की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया. एफआईआर में सपा के डेलिगेशन के संभल आने पर संभल विधायक के द्वारा एक अधिवक्ता के जरिए निर्माणाधीन पुलिस चौकी के दस्तावेज डेलिगेशन के सामने रखने और दस्तावेजों के साथ वक्फ से संबंधित दस्तावेज संलग्न होने का भी जिक्र किया गया है, वहीं गुरुवार को संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इस पूरे मामले पर सफाई दी थी. डीएम ने कहा कि जिस जगह पर चौकी का निर्माण कराया जा रहा है उसका कोई प्रभावी दावेदार सामने नहीं आया है. जिस वक्फनामे की बात कही जा रही है वो अनरजिस्टर्ड है. इन दस्तावेजों की जांच एसडीएम, सीओ और एक ईओ के द्वारा की गई है. जांच में वक्फनामे के दस्तावेज फर्जी प्रतीत होते हैं.वहीं एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि वक्फ के सभी कागजात का वैरिफिकेशन कराया जायेगा और जिसने भी इसका उल्लंघन किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अब शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.वही निर्माणा कार्य हो रहे चौकी के बाद की जाए तो पुलिस चौकी के छत का लेंटर व मुख्य गेट बनकर तैयार हो गया है हालांकि छत को सूखने में अभी वक्त लगेगा जिसके कारण निर्माण हो रहे चौकी में अभी बास बलियाँ लगी हुई है लेकिन इसी बीच चौकी परिसर में साफ सफाई का कार्य भी जोरों से किया जा रहा है, और पुलिस चौकी की इर्द गिर्द भारी सुरक्षा व्यवस्था भी लगी हुई है
