आमने-सामने दो मोटरसाइकिल में हुई जोरदार टक्कर, घटना स्थल पर ही एक महिला की हुई मौत।

(ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) सहरसा सोनवर्षा राज : बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा -बडगांव मुख्य मार्ग पर बजरंगबली मंदिर के समीप दो मोटरसाइकिल के आपसी टक्कर में एक महिला की हुई घटनास्थल पर ही मौत एक जख्मी।वहीं मृतक महिला के पति सहित पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया।आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जख्मी मोटरसाइकिल चालक सहित उसकी पुत्री निशा कुमारी को जख्मी अवस्था में स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया।जहाँ स्थिति गंभीर देखकर बसनही पुलिस के द्वारा समुचित इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया।घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार सौरबाजार थाना क्षेत्र के ठाडी पस्तपार गांव निवासी 32 वर्षीय शिवनाथ पासवान अपने मोटरसाइकिल से अपने पत्नी रूबी देवी और पुत्री निशा कुमारी को लेकर अपने ससुराल बडगांव जा रहा था कि अचानक बजरंगबली मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बडगांव के ही एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक अनियंत्रित मोटरसाइकिल में टक्कर मारी दिया ।जिससे गिरने से महिला रूबी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि चालक शिवनाथ पासवान व पुत्री निशा कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जबकि दोनों युवक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। वहीं भागने वाले युवक भी जख्मी होने की सूचना मिली है।जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर गांव में ही किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बसनही पुलिस ने मामला की छानबीन में जुट गई है। वहीं मृतक महिला के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज की तैयारी में पुलिस जुट गई है।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!