



( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) सहरसा एसपी के विशेष निर्देश पर फरार कुख्यात इनामी अपराधियों के खिलाफ सहरसा पुलिस विशेष अभियान चला रही है।इस कड़ी मे सौरबाजार थाना क्षेत्र के सर्राही बहियार से 25 हजार इनामी वांछित फरार कुख्यात अपराधी रणवीर कुमार उर्फ राणा यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।सदर एसडीपीओ आलोक कुमार जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार कुख्यात इनामी अपराधी पर सौरबाजार और सोनवर्षा राज थाना मे कई अपराधिक मामले इन पर दर्ज जिसमें लम्बे समय से फरार चल रहा था।जिस वजह से सहरसा पुलिस ने रणवीर कुमार उर्फ़ राणा यादव पर 25 हजार इनाम घोषित कर रखा था।और पुलिस को इसकी लम्बे समय से तलाश थी पुलिस को सुचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया।इनकी गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।

Author: PhoolpurExpressNews
Post Views: 41