मृतक आश्रितों को 50-50 लाख सहायता की कही गई बात……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन फूलपुर लेखपाल संघ द्वारा शनिवार को उप जिलाधिकारी फूलपुर को दिया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा फूलपुर के लेखपाल संघ ने विभिन्न बिंदुओं पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकृष्ट कराया है, ज्ञापन के जरिए कहा गया है कि जनपद बरेली में लेखपाल मनीष कश्यप की निर्मम हत्या/अपहरण सहित प्रदेश मे अन्य लेखपालों के साथ भी आए दिन होने वाली मारपीट, जानलेवा हमले, धमकी की घटनाओं में पुलिस एवं प्रशासन की संवेदनहीनता के चलते लेखपालों का फील्ड में कार्य करना जोखिम भरा हो गया है, साथी पुलिस व प्रशासन द्वारा उचित सहयोग भी नहीं किया जाता, जिसमें जनपद बरेली में एंटी भूमाफिया अभियान के अंतर्गत सरकारी भूमि अतिक्रमण जांच कार्य चल रहा है और अधिकारियों द्वारा एक एक भूमाफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने हेतु लेखपालों को निर्देश दिए गए हैं। जनपद बरेली में कार्यरत लेखपाल के क्षेत्र में गंगा नदी तलहटी की जमीन पर अवैध कब्जे के प्रकरण संज्ञान में आए हैं। इसी दौरान लेखपाल की ग्राम प्रधान से कुछ विवाद होना भी संज्ञान में आया है। उसी के बाद सम्बंधित हल्के में लेखपाल का स्थानांतरण कर दिया गया। फिर 27 नवंबर से लेखपाल गायब हो गया। लेखपाल मनीष कश्यप के ग़ायब होने की सूचना उ प्र लेखपाल संघ पदाधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी एवं उपजिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को देने के बावजूद पहले एक सप्ताह तक गम्भीरता से नहीं लिया गया इसी कड़ी में कुल 11 मांग बिंदुओं पर ज्ञापन दिया गया है। जिसमे 1. बरेली में लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या सत्यापन हेतु दी एन ए जांच की शीत्र रिपोर्ट मंगवा कर मृत्यु की स्थिति स्पष्ट की जाए। 2. बरेली लेखपाल हत्याकांड की सी बी आई जांच हो जिसमें घटना के सही कारणों एवं डोपियों का खुलासा हो।3. समस्त दोपियों की गिरफ्तारी के बाद गमन मजा दिलाई जाए। माथ ही एक नाह तक संवेदनहीनता एवं नापन्याही के दोगी अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की जाए।4. मृठक/अपहृत का परियार गरीय एवं असहाय है। मृतक के पिता की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। मृतक की माता एवं पत्नी, बच्चों को 50-50 लाख रुपए आर्थिक महामना प्रदान की जाए।5. जांच रिपोर्ट में मृत्यु तस्दीक होते ही मृतफ आथिन कोटे में नौकरी एवं अमाधारण पेंशन व देयकों का भुगतान तत्कान किए जाएं।6. प्रदेश में कार्यरत इच्छुक नेखपानों को भव्य नाइगंम बिना पुषिम कार्रवाई के कंचन उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट पर दिए जाएं।7. नेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक के साथ शामकीय कार्य के कारण/आम उपूरी घटना (सरकारी कार्य में बाधाएअभद्रतार मारपीटर मारने की धमकीर दमणा) को गंग जमानती अपराध चोपित किया जाए। पुनिम एवं प्रजामन के अधिकारियों को त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के निर्देश निर्गत किए जाएं।8. क्षेत्र में रात्रि निवास की वाध्यता समात की जाए।9. नेखपालों से कोई एफआईआर दर्ज करवाई जाए।10. उ प्र राजस्व संहिता की धारा 67 की रिपोर्ट के लिए आनलाइन पोर्टन विश्वमिনন किया जाए।11. अवैध खनन के प्रकरणों में लेखपाल केवल गयलटी/जुर्माना रिपोर्ट करेगा। अवैध खनन पकड़ने में डियूटी न लगाई जाएं, इस अवसर ज्ञापन देने के दौरान तहसीलदार, एसडीएम के जरिए ज्ञापन मुख्य मंत्री, प्रमुख सचिव सहित अन्य अधिकारीयों को दिया गया, इस मौके पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष करुणेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष नागेंद्र तिवारी, मंत्री सोनू गिरी, धर्मेंद्र गौतम सुखबीर सिंह महेश प्रजापति श्याम नारायण पांडे सहित आदि लेखपाल उपस्थित रहे।