देर से हुए चुनाव संपन्न के बाद धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के लिए सरकार 48 घंटे के अंदर कर रही है भुगतान

( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) सिमरी बख्तियारपुर जिले में धान की खरीद शुरू है। लेकिन,धान खरीद की रफ्तार पैक्स चुनाव को लेकर धीमी थी। हालांकि चुनाव संपन्न होने के बाद अब धान खरीद की रफ्तार में थोड़ी तेजी आई है। आज प्रखंड के बेलवारा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार से जब धान अधिप्राप्ति को लेकर बातचीत की गई उन्होंने कहा कि मेरे पंचायत में धान अधिप्राप्ति को लेकर तेजी लाई गई है और सभी पंजिकृत रैयत और गैर रयत किसानों को कहा गया है कि आप धान पैक्स में दें और सरकार के द्वारा जो निर्धारित मूल्य है वह 48 घंटे के अंदर आपका खाता में भुगतान कर दिया जाएगा। इसी कड़ी में जब मोहम्मदपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष फुलेश्वर यादव से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा मेरे पंचायत में जनता के द्वारा हमें चुनाव जिताकर काम करने का मौका दिया है हर संभव हम किसान के हित में काम करेंगे थोड़ी परेशानी हुई है क्योंकि मेरे पंचायत में बदलाव हुआ है लेकिन फिर भी धान अधिप्राप्ति को लेकर हम सजग हैं। किसानों से आग्रह किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा धान पैक्स में दें और सरकार के द्वारा जो निर्धारित उचित मूल्य है आपको ससमय भुगतान कर दिया जाएगा।जिलाधिकारी के निर्देशानुसार किसानों के खाता में 48 घंटे के अंदर अधिप्राप्ति की राशि का भुगतान कर देना सुनिश्चित है।धान अधिप्राप्ति 15 फरवरी 2024 तक चलेगी इसके लिए साधारण धान का 2300 रुपए प्रति क्विंटल तथा ए ग्रेड धान का 2320 रुपए प्रति क्विंटल दर निर्धारित है।

ये भी पढ़ें...