पत्रकार के पितृशोक पर विधायक एवं मेयर ने जताया शोक

( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) सहरसा जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्रुति कुमार झा के पिता 82 वर्षीय सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक शिव कुमार झा के निधन पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर व्याप्त है।उनके निधन की सूचना पर सांसद विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है। वही पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ आलोक रंजन एवं नगर निगम महापौर बैंन प्रिया के द्वारा उनके आवास पर जाकर मातम कुर्सी की। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत प्रधानाध्यापक बहुत ही धार्मिक एवं सामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्तित्व थे। जिन्होंने शिक्षा धर्म अध्यात्म एवं समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके निधन से पूरा समाज मर्माहत है।उन्होंने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। उनका अंतिम संस्कार जिले के पतरघट पंचायत प्रखंड स्थित कहरा धबौली में रविवार को किया गया। उनके निधन पर ब्यूरो चीफ आशीष कुमार झा,रंजीत सिंह,विनय कुमार मिश्रा,कुन्दन सिंह, मनोज कुमार सिंह, मनोज ठाकुर, सुभाष चंद्र झा, रंजीत झा,मुकेश चुन्नु, मृत्युंजय कुमार, विक्की कुमार सिंह, दिनेश चौधरी,विनय कसौधन,शिव कुमार, गौरव कुमार, प्रणव कुमार, चेतन सिंह,पंकज कुमार, मथुरेश कुमार, मोहम्मद अजहरूद्दीन, मोहम्मद सरफराज, दीपेंद्र कुमार,भार्गव झा, आशीष कुमार झा, अजय कुमार सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें...