(ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) सोनवर्षा राज सहरसा प्रखंड क्षेत्र के बड़गांव पंचायत के मोतीबारी गांव में कुछ दिन पहले छह परिवार के घर जलकर राख हो गया था। भीषण अग्निकांड से पीड़ित परिवारों के बीच घोर संकट उत्पन्न हो गया था। अनाज ,कपड़े नगदी सहित जलकर राख हो गया था। इस विकट परिस्थिति में बड़गांव पंचायत के युवा मुखिया प्रतिनिधि अविनाश कुमार उर्फ बौआ खां ने पंचायत के वार्ड 11 मोतीबाड़ी गांव पहुंचकर इस भीषण ठंडी में पीड़ित सभी परिवार को कम्बल एवं 50 – 50 किलो चावल प्रति परिवार वितरण किया। जिससे उजड़े आशियाना को कुछ राहत जरूर मिला।मौके पर पीड़ित परिवारों के बीच कम्बल और अनाज देते हुए मुखिया प्रतिनिधि अविनाश कुमार उर्फ बौआ खां ने कहा कि संकट के समय पीड़ित परिवार की सेवा करना ही मानवता है और इससे बढ़कर कोई धर्म नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा जनता की सेवा के लिए हमेशा मैं दिन-रात पंचायत में आम आवाम के बीच रहता हूं। और भी जो सहायता होगी हम प्रयासरत होकर दिलाने का काम करेंगे। । मालुम हो कि 10 दिन पूर्व बड़गांव पंचायत के मोतीबारी में बेमौसम लगी आग से अमलेश मंडल, सुरेश मंडल, मुकेश मंडल,सिन्टु मंडल, राजेश मंडल और जयनारायण मंडल के घर पूरी तरह राख हो गया था।