(ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) सहरसा जिला मुख्यालय स्थित रमेश झा महिला कॉलेज की सैकड़ों छात्रा मंगलवार को महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन पर जान बुझकर बेवजह सेमेस्टर एग्जाम में प्रमोट करने , पेंडिंग करने ओर उसके बाद प्रति विषय 17 सौ रुपए शुल्क लेने का आरोप लगाते कॉलेज गेट के सामने सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार हम लोग आवेदन दिए लेकिन महाविद्यालय प्रशासन कोई कारवाई नहीं कर रही है। उल्टे बोलने पर कारवाई की धमकी दी जाती है। छात्राओं ने कहा कि जब महाविद्यालय प्रशासन नहीं सुना तो हम लोगो ने सड़क जाम कर दिया है। छात्राओं ने कहा कि आज रिजल्ट में सुधार का अंतिम दिन है लेकिन कॉलेज में प्रिंसिपल के नहीं रहने के कारण कोई काम नहीं हो रहा है। छात्राओं ने कहा कि अक्सर बीएनएमयू मधेपुरा का साइट नहीं खुलता है यह अलग परेशानी है। सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर थाना के सब इंस्पेक्टर खुशबु कुमारी सदल बल मौके पर पहुंच मामले की जानकारी लेकर छात्राओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित छात्रा कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था।
लोगो को हुई परेशानी
सड़क जाम के कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर स्कूल से वापस बस से जा रही छोटे छोटे बच्चों को जाम में फंसे रहना पड़ा। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम था ही। आक्रोशित छात्रा समस्या के निदान के बाद ही सड़क जाम हटाने की बात पर अडिग है। वही जाम के कारण दोनो तरफ वाहनों का लंबा काफिला लगा रहा।
ट्रैफिक डीएसपी को भी झेलना पड़ा आक्रोश
जाम के दौरान ही ट्रैफिक डीएसपी प्रवीण कुमार अपनी सरकारी वाहन से उधर से गुजर रहे थे। डीएसपी की गाड़ी देखते ही छात्राओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और सड़क पर बैठ गई। जिसके बाद डीएसपी अपना वाहन पीछे मोड़ कर निकल गए।
क्या कहते हैं प्रभारी प्राचार्य
इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी प्राचार्य डॉ एके ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय एक निर्देश पर शुल्क लिया जा रहा है। तिथि बढ़ने की संभावना है। बुधवार को प्रधानाचार्या आ रही है।