डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती पर उन्हें सभी ने नम आंखों से याद करके दी श्रद्धांजलि 

Share

(रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ – चेतन सिंह) बिहार, सहरसा। जिला कांग्रेस कार्यालय, सहरसा में देश के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डॉ0 राजेंद्र प्रसाद की 140 वीं जयंती जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में मनाई गईं । इस अवसर पर सभी कांग्रेसजनों ने उनके तेलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि – भारत गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति एवं महान भारतीय स्वतन्त्रता सेनानी थे l साथ हीं, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी थे l राजेंद्र बाबू की विद्वता, सादगी और ईमानदारी के मिशाल थे l वे छुआछूत और जाति के प्रति गाँधी जी के नज़रिए का पूरा समर्थन करते थे l सरकार को चाहिए कि उनकी पैतृक आवास को पर्यटन स्थल बनाना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनको जान सके l आज उनके जयंती पर पूरा देश नतमस्तक है l एन0एस0यू0आई0 के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केशर कुमार सिँह ने कहा कि – भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से थे l उन्होंने परमाणु युग में शांति की जरुरत पर जोड़ दिया था l डॉ0 राजेंद्र प्रसाद ने अपनी आत्मा की आवाज़ सुन कर आधी शताब्दी तक अपनी मातृ भूमि की सेवा की थी l 

जयंती पर प्रदेश प्रतिनिधि राम सागर पाण्डेय, मो0 नईम उद्दीन, वरीय उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी –कुमार हीरा प्रभाकर,मनोज कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल, डॉ0 अबुल फरह शाजली, माले के सचिव कुंदन यादव,इंटक अध्यक्ष -सत्य नारायण चौपाल,प्रखंड अध्यक्ष (नवहट्टा ) प्रशांत यादव, नगर अध्यक्ष बीरेंद्र पासवान, जिला सचिव -भरत झा,  मो0सब्बीर उद्दीन, दीवाकांत गिरी माधव मुखिया, वीरेंद्र पासवान (भद्दी), कार्यालय सचिव -बैधनाथ झा, मिशवाह जक्की, राजा पासवान , बेचन पासवान, मो0नसीम, मो0 तजेबूल, विवेक कुमार, भूपन रॉय, मंगल झा नगर सचिव मो0 अफ़रोज़ आलम खां आदि उपस्थित थे l

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!