आजमगढ़ को हराकर बिहार की टीम ने जीता क्वार्टर फाइनल मैच, एच एम ग्रीन सिटी टूर्नामेंट के पांचवें दिन हुआ महामुकाबला!

200 रन के लक्ष्य को नहीं पार कर सकी आजमगढ़ की टीम…..

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़। नव जवानों में खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर की टीमों ने फूलपुर लोहिया पार्क स्थित कटवा के मैदान में जमकर गेंद व बल्ला चलाया तो फील्डिंग भी आकर्षक रूप से सजाकर क्षेत्र रक्षण किया जो प्रत्येक स्तर पर आकर्षक व सराहनी रहा,

बुधवार को एच एम ग्रीन सिटी टूर्नामेंट के पांचवें दिन मुन्ना तबरेज़ इलेवन बिहार सहित अन्य प्रदेश की टीमों में क्रिकेट का महा मुकाबला हुआ जिसमें बिहार की मुन्ना तबरेज़ इलेवन क्रिकेट टीम ने 10 ओवर में विपक्षी टीम इसरार कम्पनी आजमगढ़ टीम के समक्ष 200 रनों का टारगेट रखा, लेकिन आजमगढ़ की टीम पूरा 10 ओवर खेलने के बाद भी लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकी इसके बाद बिहार की मुन्ना तबरेज इलेवन को क्वार्टर फाइनल में विजय घोषित किया गया,

इस अवसर पर विजेता टीम को जेड.एफ.एम सामाजिक संस्था जीशान अहमद खान द्वारा नगद राशि व मोमेंटो भेंट कर टीम के खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई, इसी कड़ी में विजेता टीम को मार्टिनगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख गौरव सिंह मोनू ने भी विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भेंट किया, क्रिकेट महा मुकाबला के दौरान आंखों देखा हाल हरिश व शाहअफगन ने संयुक्त रूप से सुनाया तो वहीं पर प्रमुख रूप से प्रवक्ता रफीक फूलपुरी, अदनान अल्ताफ, मनोज,चंदन गुप्ता, विनोद शर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे वहीं राष्ट्रीय स्तर पर खेले जा रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमी फाइनल व फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें...