6 तस्कर; 50 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट, 432 बोतल शराब जब्त

Share

बदमाश का रहा है आपराधिक इतिहास

सहरसा : ( रिपोर्ट – चेतन सिंह ) 50 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश अमित यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी के ऊपर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। ये अपराधी फरार चल रहा था और पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। आज मंगलवार को एसपी हिमांशु कुमार प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि वांछित अपराधी पर अवॉर्ड घोषित किया गया था। उस पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अमित यादव, पिता रामचंद्र यादव, सकडा पहाड़पुर केसाहि टोला बलवाहाट थाना क्षेत्र के निवासी को अरेस्ट किया गया है। उसको कनरिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश पर 50 हजार का इनाम घोषित था। इसका आपराधिक इतिहास भी रहा है। इन पर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। ये वांछित था। उन्होंने शराब मामले को लेकर कहा कि सहरसा पुलिस शराब तस्कर और कोरेक्स कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में गाड़ी चेकिंग के दौरान काशनगर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली। शराब तस्कर भारी मात्रा में दो कार में शराब लेकर जा रहे थे। सूचना डीआईयू टीम को भी दी गयी। उसके बाद दोनों टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक्सयूवी और टाटा सफारी गाड़ी , स्कार्पियो को रोका था। तलाश लेने पर 5 लाख के कीमत की 432 बोतल और 96 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई है। साथ ही साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!