पत्रकार व सभासदों ने मिलाया बिछड़ा हुआ परिवार, बच्चे संग भटक रही महिला को पहुंचाया उसके घर!

लालगंज चौकी प्रभारी व पत्रकारों के सहयोग से फिर एक हुआ परिवार……

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, लालगंज, आजमगढ़ । सभासद पत्रकारों के सहयोग से घर पहुंची गुम हुई महिला प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के लालगंज नगर की रहने वाली एक महिला जिनका मायका रुड़की जिला के एक कस्बे में था वह दो वर्ष पूर्व सऊदी में रह कर काम करने वाले लालगंज निवासी नशीम से फेसबुक के जरिए प्रेम संबंध हुआ फिर जब नसीम भारत आया तो उसने उक्त महिला से निकाह आजमगढ़ कोर्ट के जरिए किया, फिर उसे कुछ दिनों बाद एक पुत्र पैदा होने के बाद नशीम का रवैया बिगड़ गया क्योंकि नसीम के पास पहले से ही 5 पुत्र दूसरी औरत से थे जो उसे छोड़ चुकी थी और इसी मानसिक उलझन में वह मौके पर दूसरी पत्नी को भी प्रताड़ित करने लगा मार पीट प्रताड़ना से तंग आकर वह औरत 23/11/024 सुबह को घर छोड़कर अपने बच्चों संग निकल गई जो भटकते भटकते आजमगढ़ स्टेशन पहुंची फिर वहां से वह फूलपुर रेलवे स्टेशन तक आई जहां उसके पास टिकट न होने से खोरासन रोड़ रेलवे स्टेशन फूलपुर में ही उतरना पड़ा फिर किसी तरह उसने स्टेशन पर ही रात गुज़ारा फिर सुबह कस्बे में इधर-उधर भटक रही थी तो

इसी बीच सूचना प्राप्त होने पर सभासद प्रo रफीक  फूलपुरी (जेड एफ एम राष्ट्रीय प्रवक्ता) सुरेश सोनकर सभासद पत्रकार मनोज गुप्ता, पत्रकार चंदन गुप्ता, विनोद शर्मा मौके पर पहुंचे भटक रही महिला से बातचीत किया जिसके आधार पर ज्ञात हुआ कि यह महिला काफ़ी डरी सहमी अपने नन्हे से बच्चे संग भूख प्यास व आसुरक्षा के चलते शारीरिक व मानसिक रूप से भी अस्वस्थ हो गई है और इसके पति व घर वालों ने काफी प्रताड़ित किया है, इसके बाद रफीक फूलपूरी मनोज गुप्ता व चंदन गुप्ता ने फूलपुर कोतवाली को उक्त प्रकरण से संबंधित जानकारी देते हुए जेड एफ एम संस्थापक जीशान अहमद खान व कुछ लोगों के सहयोग से खाना पीना और रहने व दवा की व्यवस्था की गई इसके बाद लालगंज में उक्त संबंधित व्यक्ति के विषय में जानकारियां एकत्रित करते हुए सोमवार 25 नवम्बर को लालगंज के प्रमुख पत्रकार प्रभात कुमार सिंह,संजीव कुमार सिंह के सहयोग से उक्त व्यक्ति नशीम की तलाश करते हुए चौकी प्रभारी लालगंज अमित कुमार त्रिपाठी जानकारी उपलब्ध कराई गई जिसके बाद उक्त महिला को उपस्थिति में पति नसीम को चौकी पुलिस लेकर आई जहां महिला एस आई आकांक्षा पाण्डेय व चौकी प्रभारी द्वारा दंपतियों को पति और पत्नी के धर्म का पालन करने व पति नसीम को भविष्य में कभी भी पत्नी को प्रताड़ित न करने की हिदायत देते हुए महिला को पति को सुपुर्द कर दिया गया, साथ ही चौकी प्रभारी अमित कुमार त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र की किसी महिला को किसी भी कारण से डरने की जरूरत नहीं है व निर्भीक रूप से संबंधित थाना चौकी पर आकर शिकायतें दर्ज करा सकती हैं सभी का निवारण किया जाएगा गुम हुई पत्नी व पुनः दो परिवारों के मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें...