पांच दिवसीय प्लस पोलियो अभियान का शुभारंभ डीएम वैभव चौधरी फीता काटकर किया

Share

( रिपोर्ट-  चेतन सिंह ) सहरसा : सहरसा में आज रविवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ डीएम वैभव चौधरी, सीएस डॉ कात्यानी मिश्रा, उपाधीक्षक डॉ एसपी विश्वास, डीआईओ डॉ कुमार विवेकानंद, डीपीएम विनय रंजन, प्रबंधक सिंपी कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। जिसके बाद सभी ने बच्चों को पोलियो का दो बूंद ड्रॉप पिला कर किया। 17 नवंबर से 21 नवंबर 2024 तक चलाया जाएगा। डीएम ने कहा कि बीते 13 सालों से भारत में पोलियो का एक भी मामला नहीं आया है। लेकिन पड़ोसी देश में अभी भी मामला सामने आ रहा है। जिसके कारण खतरा रहता है और उससे बचाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी से पोलियो ड्रॉप पिलाने की अपील की।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!