पांच दिवसीय पल्स पोलियों अभियान का बीडीओ ने फीता काटकर किया शुरुआत

( रिपोर्गोट- गोपेश यादव ) सोनवर्षा राज, सहरसा : सोनवर्षा राज सहरसा प्रखंड क्षेत्र के पीएचसी प्रांगण में रविवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का सोनवर्षा के वीडियो अरविंद कुमार ने फीता काटकर किया शुभारंभ । इस दौरान अचानक सोनवर्षा बीडीओ अरविंद कुमार ने पीएचसी का गहन निरक्षण किया। निरक्षण के क्रम में उन्होंने अचानक रोगी से मिलकर हाल चाल जाना और चादर विहीन बेड देखकर लगाया कड़ी फटकार। वहीं उन्होंने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार चंचल को संबंधित एजेंसी को कारण पृच्छा करने हेतु निर्देश दिया। साथ ही सभी स्वास्थ्यकर्मियों को ड्रेस कोड में रहने की हिदायत दिया। पल्स पोलियो अभियान को लेकर बीडीओ अरविंद कुमार ने कहा कि जन्म के आरंभ से ही बच्चों के देखभाल व उसके गतिविधियों क ओर लेकर सजग रहना चाहिए । और बच्चे की स्वास्थ्य की सुरक्षा सभी अभिभावकों को करनी चाहिए।वही उन्होने कहा कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 56288 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जायेगी।पोलियो टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बुंद खुराक पिलाने हेतु 3337 कर्मियों को लगाया गया है। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार चंचल, बीसीएम विनोद कुमार, आशा फेसिलेटर रेखा कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थी।

ये भी पढ़ें...