समाजसेवी ने किया टेक्स्टटेक सॉल्यूशन केंद्र का उद्घाटन

सहरसा ( रिपोर्ट– ओम प्रकाश ) सहरसा शहर के वार्ड नंबर 40 स्थित सराही मोहल्ले में टैक्सटेक सॉल्यूशन केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी हरिहर प्रसाद गुप्ता, पूर्व वार्ड पार्षद रेशमा शर्मा, संजय गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया। प्रोपराइटर आनंद राज ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से आईटी जीएसटी प्रोजेक्ट रिपोर्ट रजिस्ट्रेशन रिटर्न दाखिल टीडीएस टीसीएस रिटर्न ट्रेड लाइसेंस सहित अन्य कार्य सुगमतापूर्वक कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक बार सेवा का अवश्य मौका दें।मेरे यहां ऑनलाइन मिनिमम डॉक्यूमेंट एवं मिनिमम प्राइस के साथ कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह एक प्रोफेशन है जिसे लोगों ने व्यावसायिक बना दिया है। हम लोग प्रोफेशन की तरह आम जनता की सुविधा के लिए काम कर रहे हैं।वही हरिहर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इस केंद्र के खुलने से लोगों को आयकर एवं वाणिज्य कर सहित सभी प्रकार के कार्य सुगमता पूर्वक हो सकेंगे। रेशमा शर्मा ने कहा कि व्यापारी एवं छोटे-छोटे कारोबारी के लिए यह काफी सुविधाजनक होगी।इस मौके पर शेखर कुमार सुमन, अमरेंद्र प्रसाद गुप्ता ,अशोक प्रसाद गुप्ता, मोहन प्रसाद गुप्ता, अंशु प्रकाश, पंकज गुप्ता, गुड़िया गुप्ता,रत्ना गुप्ता, रीता गुप्ता, दीपक गुप्ता, राजनीति गुप्ता, पूजा गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...