सहरसा ( रिपोर्ट– ओम प्रकाश) बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय वैश्म में 17 नवम्बर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफल संचालन को लेकर ब्लॉक लेबल टास्क फोर्स के गठन को लेकर बैठक किया गया। बैठक में स्वास्थ्य, जीविका, शिक्षा, आईसीडीएस आदि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। बीडीओ पुलक कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहां की 17 नवम्बर से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शरुआत हो रही है। जिसमें सभी चयनित कर्मी बढ़चढ़कर हिस्सा ले ताकि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया जा सके। इसमें आठ ट्रांजिट टीम के अलावे कुल 52 टीम द्वारा 24184 घरों का भ्रमण कर बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाने का लक्ष्य दिया गया। इस कार्य का पर्यवेक्षण हेतु 18 पर्यवेक्षकों को रखा जायेगा।इस बैठक में पीएचसी प्रभारी डा.बवीता कुमारी,सीडीपीओ अनिता चौधरी,स्वास्थ्य प्रबंधक रमन कुमार,डाॅ बीके प्रशांत,बीसीएम राहुल कुमार,बीएम&ई डिनू कुमार,यूनिसेफ से एसएमसी बंटेश नारायण,बीएमसी अमन श्रीवास्तव,रंजन कुमार,डब्लूएचओ के वाल्मीकि ठाकुर,शिक्षा विभाग एवं जीविका कर्मी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।