सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा, रिपोर्ट– चेतन सिंह) मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर सिटानाबाद हाट चौक पर सर्व समाज एकता विकास समिति द्वारा शिक्षा जागरूकता अभियान के रूप में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट जावेद शेख और मंच संचालन फिरोज अंसारी द्वारा किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर एवं अथिति भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी के सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम,मुखिया प्रतिनिधि
मो.साफद्दीन ,पुर्व मुखिया नौशादआलम,समिति मो.शकील अहमद ,साजिद हुसैन,शायर इसराईलनदीम,मुर्तुजा हबीब थे।इस मौके पर शिक्षा से जुड़े तमाम शिक्षाविदों ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के कार्यों को लोगों के सामने रखा।इस अवसर पर पुर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने आईआईटी परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्र मो.फारूक को पाक चादर देकर सम्मानित करते हुए का कहा शिक्षा हम लोगों का मौलिक अधिकार है और प्रत्येक परिवार को इसके प्रति सजग होना चाहिए। अबुल कलाम आजाद ने हमारे देश को शिक्षा के क्षेत्रों में बहुत कुछ दिया।इस मौके पर भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी के सीसीडीसी डॉ इम्तियाज अंजुम ने कहा मौलाना आजाद ने हमारे देश को कई बड़े-बड़े शैक्षणिक संस्थान, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग,अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद,माध्यमिक शिक्षा आयोग,अन्य निकायों की स्थापना में योगदान दिया है. उनके कार्यकाल में जामिया मिलिया इस्लामिया और आईआईटी खड़गपुर जैसे संस्थानों की स्थापना की गई. उन्होंने ही भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद,साहित्य अकादमी,ललित कला अकादमी,संगीत नाटक अकादमी और वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की स्थापना की थी। हम लोगों को सिर्फ सोच बदलनी है और हमारा समाज खुद बदल जाएंगे.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व समाज एकता विकास समिति का अहम योगदान रहा।