पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 8 और सदस्य के लिए 16 उम्मीदवार ने किया नामांकन

कहरा, सहरसा : ( रिपोर्ट – चेतन सिंह ) पैक्स चुनाव के नामांकन के पहले दिन सोमवार को आठ उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके साथ ही सदस्य पर के लिए 16उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।जिसमें बनगांव दक्षिणी से मिहिर कुमार झा,उत्तरी से सुमन झा,चैनपुर से रमेश चंद्र ठाकुर,मुरली बसंतपुर से संजय महतों, बलहा पट्टी से मणिकांत शर्मा एवं हरेराम साह, दिवारी से राजिव सिंह,एवं मोहनपुर से निलाम्बर कुमार ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।सहायक निर्वाचि पदाधिकारी सह बीडीओ कुमारी सपना ने बताया कि नामांकन के पहला दिन आठ अध्यक्ष एवं 16 लोग सदस्य के लिए आवेदन जमा किया है। उल्लेखनीय हो कि पेक्स चुनाव के लिए 13नवम्बर तक नामांकन और 14नवम्बर से 16नवम्बर तक समीक्षा एवं नाम वापसी 19नवम्बर को होगा।तथा 26नवम्बर को मतदान के शाम में साथ मतगणना होगी।

ये भी पढ़ें...