सहरसा (रिपोर्ट– चेतन सिंह ) सहरसा में आज सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के सहरसा बस्ती स्थित एक चाय दुकान में रखे सिलिंडर में आग लगने से दुकान पूरी तरह जल कर राख हो गया।आग लगने से पूरे अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया। वही बहुत बड़ी अनहोनी टल गई। थोड़ी सी चूक होती तो बगल में पेट्रोल पंप था। जिस तरह से सिलेंडर ब्लास्ट हुआ थोड़ा सा भी पंप पर आग का टुकड़ा गिरता तो फिर उस भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी फ़ौरन घटना स्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग को काबू कर लिया।अगर आग पर काबू नहीं होती तो बगल में पेट्रोल पंप था कुछ बड़ी अनहोनी घटना घट सकती थी।
पीड़ित दुकानदार मो अनासुल ने बताया कि वह सुबह से चाय बना कर बेच रहा था। तब तक कोई दिक्कत नहीं हुआ। लगभग 12 बजे जैसे ही चाय बनाने के लिए सिलिंडर ऑन किया ओर माचिस जलाई आग पूरे सिलेंडर में पकड़ लिया। वह बगल ने रखे कपड़ा को भींगा कर उसपर लपेटा लेकिन आग थमने का नाम नहीं लिया और सिलिंडर ब्लास्ट कर गया। वह किसी तरह भाग कर अपना जान बचाया। हालांकि उन्हें हाथ में जख्म हुआ है। जिसमें दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही दुकान में रखे सभी बर्तन, बिस्कुट, सुबह से बिका सामान का पैसा गल्ला सहित जल गया। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने बालू, मिट्टी सब डाल कर आग पर काबू पाया। वही सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू कर लिया।