छठ महापर्व को बिहार की भूमि पर अहम महत्व देकर की जाती है सूर्यदेव की पूजा

सहरसा बिहार। ( रिपोर्ट– चेतन सिंह ) छठ महापर्व” को बिहार राज्य भर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यह सूर्य देवता और अन्य प्राकृतिक तत्वों के प्रति आभार व्यक्त करने का प्रतीक है | यह आपस में खुशियों और दुःखों को साझा करने का एक तरीका भी है और वंचितों की सेवा करने का अवसर भी। इसी उद्देश्य के साथ, अप्रोच हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन इस संस्था ने साहारसा जिले के गोरीारी, गोसपुर, चौराही, मुसरिया और गौड़ह गांवों में 100 वंचित परिवारों के लिए छठ किट वितरण गतिविधि का आयोजन किया। इस किट में छठ पर्व मनाने के लिए आवश्यक सभी सामान जैसे सूप, नारियल, ताब,, बेसन, मैदा, फल और साड़ी शामिल थे।

अप्रोच हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन यह संस्था 2016 से सामाजिक कार्य में सक्रिय है और पिछले 7 वर्षों में एक लाख से भी अधिक लोगो के जीवन मैं कुछ न कुछ सकारात्मक बदलाव ला चुकी है । इस संस्था का काम शिक्षा , स्वास्थ्य, भुकमरी तथा गरीबी कम करने की दिशा मैं हैं | 

“अब तक संस्था ने 10,000 से भी अधिक आदिवासी छात्रों की प्राथमिक शिक्षा का समर्थन किया है” ऐसी जानकारी श्री राहुल कुमार रोशन और श्रीमती पायल राहुल रोशन, इन्होने दी, जो की संस्था के निर्देशक है । श्री राहुल, अधिवक्ता तपेश्वरी प्रसाद यादव जी के पुत्र हैं और स्व. श्री जगदेव प्रसाद यादव जी के पोते है , जो गोरीारी, साहारसा के रहने वाले हैं और अपने सामाजिक काम और सहायता करने वाले स्वभाव के लिए पूरे जिले में जाने जाते हैं। 

“हम अपने गांवों के अन्य जरूरतमंद लोगों के साथ छठ महापर्व की खुशी साझा करने के लिए खुश हैं और उनकी शुभकामनाएँ और आशीर्वाद चाहते हैं”ऐसा अधिवक्ता तपेश्वरी प्रसाद यादव जी ने कहा।मौके पे रोशन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे |

ये भी पढ़ें...