यात्री का रुपए और गहनों से भरा बैग लेकर भागे थे
आगरा : ( ब्यूरो रिपोर्ट- आरती यादव ) यात्रियों से ठगी व उनका सामान चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गैंग को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने इनको पकड़ने के लिए सुबह-सुबह बस स्टैंड पर सादा वर्दी में सिपाही तैनात किए थे। इन सिपाहियों के मोबाइल पर आरोपियों की फोटो पहले ही भेज दी गई थी। इसके बाद तैनात सिपाहियों ने फोटो से पहचान कर आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से पिछले दिनों यात्रियों से चोरी की गई रकम भी बरामद की है। सभी शातिर मेरठ के रहने वाले हैं।
एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि पिछले दिनों एक यात्री ने कासगंज जाने के लिए आईएसबीटी से बस पकड़ी थी। बस से उसका बैग चोरी हो गया। बैग में 55 हजार रुपए, सोने के जेवरात आदि सामान था। पीड़ित ने थाना हरीपर्वत पर मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित ने जिस बस से सफर किया था, उसमें कैमरा लगा था। पुलिस ने बस से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवकों को चिन्हित किया। इसके बाद उनकी तलाश शुरू की।
शातिरों को पकड़ने के लिए सादा वर्दी में पुलिस को आईएसबीटी बस स्टैंड पर लगाया गया। पुलिस ने मोबाइल में फोटो लेकर शातिरों की तलाश की। इस तरह लोगों के साथ वारदात करने वाले तीनों शातिर पुलिस के हत्थे चढे़। इनके पास से 55 हजार रुपए और अन्य सामान बरामद हुआ है। इन्होंने बताया कि बसों में यात्रा करने वालों के बैग चोरी करते हैं। बैग की चेन काटकर सामान निकालते हैं।