लड़कियां डेटिंग एप के जरिए लड़कों बुलाती थी
गाजियाबाद : कौशांबी पुलिस ने कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास चल रहे है एक कैफे पर छापा मारकर एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है जो डेटिंग ऐप के जरिए लड़कों को फंसाता है और फिर उनसे मोटी रकम वसूल करता है। मामले का खुलासा तब हुआ जब दिल्ली के दयालपुर के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस से शिकायत की कि डेटिंग ऐप के जरिए उसकी एक लड़की से दोस्ती हुई, दोस्ती के बाद दोनों के नंबर एक्सचेंज हुए और फिर लड़की ने लड़के को मिलने के लिए बुलाया।
लड़की ने कौशांबी मेट्रो के पास टाइगर कैफे में ही मिलने की जिद की। लड़की के कहने पर वहां पहुंच गया और कैफे में खाना पीना ऑर्डर किया गया। बिल के टाइम बिल असली कीमत से 5 से 6 गुना ज्यादा आया, बिल ज्यादा आने पर जब लड़के ने इसका विरोध किया तो लड़के के साथ मारपीट की गई और उसको बंधक बना लिया गया। किसी तरह लड़के ने अपने दोस्त को फोन किया, दोस्त ने पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने पहुंचकर लड़के को छुड़ाया और कैफे के मालिक उसके दो साथी और इसी कैफे से जुड़ी 5 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है उनमें खालिद उर्फ इमरान जो साहिबाबाद का रहने वाला है। नदीम दिल्ली शास्त्री पार्क का रहने वाला है और सुमित खिचड़ीपुर दिल्ली का रहने वाला है। इन तीनों के अलावा पुलिस ने 5 लड़कियां भी गिरफ्तार किया है जो इस कैफे के मालिक से जुड़कर इस रैकेट में शामिल थी। ये डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बनाती थी, दोस्ती के बहाने लड़कों को मिलने बुलाती थी, फिर खुद के तय हुए कैफे जाते थे जहां लड़के से एक्स्ट्रा बिल मांगा जाता था और न देने पर पिटाई की जाती थी लूट लिया जाता था।