26 वर्षीय युवक का संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने किया बरामद, युवक Amizone कंपनी में था कार्यरत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Share

सहरसा , बिहार : (रिपोर्ट- चेतन सिंह) सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला के मिश्रा टोला वार्ड 26 में एक युवक का संदिग्ध परिस्थित में शव पुलिस ने बरामद किया है। शव की पहचान अमेज़न कोरियर कंपनी में कार्यरत शहर के मीरा सिनेमा रोड निवासी गजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र अभिमन्यु कुमार सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह किसी लड़की के प्रेम प्रसंग में बीते छह माह से घर से अलग मिश्रा टोला में रह रहा था। मृतक के बड़े भाई रौशन कुमार सिंह ने बताया कि वह बीते छह साल से अमेजन में काम करता था। इसी बीच किसी महिला जो पूर्व से ही शादीशुदा हैं से उसका प्रेम प्रसंग चलने लगा। जिसका विरोध परिवार के लोगो ने किया तो वह बीते छह माह से किराया लेकर रहता था। गुरुवार को वह अपने सुपरवाइजर को कॉल कर खूब रोया था और काम नहीं करने की बात कही थी। जिसके बाद अपने छोटे भाई अर्जुन सिंह को भी कॉल किया था। उसको भी आज बाइक खराब रहने के कारण काम पर नहीं जाने की बात कही थी।

अर्जुन ने बताया कि वह भी आज से अमेजन में काम शुरू किया था। मुझे पूछा जो किस इलाके में दिया तो मैने हटिया गाछी एरिया देने की बात कही। बड़े भाई रौशन सिंह ने बताया कि कुछ देर पहले उन लोगो को जानकारी मिली कि उसके भाई ने आत्महत्या कर ली।

जब वह लोग यहां आए तो देखा कि वह फर्श पर था। बगल के कमरे में रहने वाले एक युवक ने उसे एक वीडियो दिया। जिसमें उसका घुटना फर्श पर था और चादर पंखा में बांधा था। उन्होंने बताया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। उन्होंने बताया कि बगल के कमरे में रहने वाला युवक ने बताया कि मृतक उसे सिर में दर्द होने की बात कह दवाई लेने भेजा था। जब तक वह दवाई लेकर आया तो उसका कमरा बंद था और वह लटका था।

इस बाबत सदर थाना के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक ने आत्महत्या कर लिया है। मामले की तहकीकात की जा रही है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!