सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन में वॉर्ड सदस्य के घर दो ट्रैक्टर की बैट्री चोरों ने चुरा ले गया

मधेपुरा :  (रिपोर्ट- मोनाजिर आलम)   मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन वॉर्ड 12 निवासी वार्ड सदस्य मो० जवाहर आलम के घर से दो ट्रैक्टर की बैट्रीक अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर से खोल कर चुरा ले गया, घटना 24 अक्टूबर की रात करीब दो से तीन बजे बीच की बताया जा रहा है, वही जवाहर के द्वारा बताया गया कि बीते रात वे लोग गांव से शादी समारोह में गए हुए थे, उसी का चोरों ने फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया है, उन्होंने ने ये भी बताया कि, जब हम लोग शादी से तीन बजे रात घर लौटे निंद के कारण दूसरे आवास पर सो गए, जब सुबह आए तो दे खा की ट्रैक्टर की बैट्री की तार लटक रहा, और पास आकर देखा तो, दोनो ट्रैक्टर की बैट्री गायब है,फौरन इस बात की जानकारी सिंहेश्वर थाना को दिए, थाना से आश्वासन मिला कि पहले आवेदन दीजिए उसके बाद छान बिन करेंगे. वहीं ग्रामीणों ने भी बताता की सुखासन में इस तरह की घटना बार बार होते रहते है.

कभी मस्जिद के इमाम को गोली मारकर लूट लिया जाता है, तो कभी बकरी व्यापारी को लूट लिया जाता, बीते दिनों हम लोग के सरगना के साथ मारपीट कर भी मोबाइल छीन लिए थे, लेकिन प्रशाशन अपराधी पर अंकुश नहीं कर पाए, अब लगता हैं की मधेपुरा सिंहेश्वर में अपराधी बे लगाम हो गए है, उन लोगों ने यह भी बताया कि राम रहीम चौक चोर उचक्के का अड्डा बना हुआ है, खुलेआम आम दारू बिकता, कोरेक्स का सेलिंग होता है, प्रशासन तमाशा देखते रहते है.

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!