वाराणसी के कबाड़ गोदाम में बाद हादसा, टंकी काटते समय धमाका, जिंदा जल गई महिला, परिवार के अन्य सदस्य झुलसे…

वाराणसी। टकटकपुर स्थित कबाड़ गोदाम में सोमवार को भीषण आग लगने से एक महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि अन्य परिजनों के झुलसने की भी खबर है। यह घटना तब घटी जब गोदाम में सीएनजी गैस की टंकी को गैस कटर से काटा जा रहा था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, गोदाम के मालिक नें अचानक कटर चलाना शुरू कर दिया, जिससे टंकी में भरी गैस नें आग पकड़ ली। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि धमाके की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। 

गोदाम के मालिक पंकज ठठेरा नें बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले पुराने सीएनजी गैस सिलेंडर की खरीदारी की थी। सोमवार को जब उनके कर्मचारी बाढ़ू और प्रमोद सिलेंडर को काट रहे थे, तब पंकज नें उन्हें गैस रिसाव की जांच करने के लिए कहा। लेकिन कर्मचारी नें उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया। अचानक आग लगने पर दोनों कर्मचारी कटर और सिलेंडर छोड़कर भागने लगे।

इस बीच, पंकज की माँ फूला देवी, जो गोदाम में बैठी थीं, आग की चपेट में आ गईं। भागने के प्रयास में वह गिर पड़ीं और दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन किसी नें भी आग में घिरी महिला को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। घटना की जानकारी मिलते ही पंकज और उनके परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। इस दौरान कैंट थाना की पुलिस और इंस्पेक्टर राजकुमार भी पहुंचे। वाराणसी के एडीसीपी वरुणा जोन, सरवणन टी. भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

फायर सर्विस के जवानों नें आधे घंटे में आग पर काबू पाया, जबकि स्थानीय लोग पंकज की माँ के अधजले शव को देखकर विलाप करते रहे। घटना के लिए दोनों कर्मचारियों को लापरवाह बताते हुए पंकज गमगीन नजर आए। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, और यह भी पता करने की कोशिश की जा रही है कि सीएनजी की टंकी कहां से आई थी।

ये भी पढ़ें...