पतरघट, सहरसा ( ब्यूरो रिपोर्ट / चेतन सिंह ) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी पतरघट अंचल का 05वां अंचल सम्मेलन कामरेड रामफल सादा नगर विशनपुर में हुई सबसे पहले माकपा जिला मंत्री रणधीर यादव के द्वारा लाल झंडे को फहराया गया। जिसके बाद शहिद वेदीं पर फुल चढ़ाया वहीं विधिवत सम्मेलन कि कारवाई सत्र सुरू हुई जिसका अध्यक्षता रामविलास पासवान ने किया उद्घाटन भाषण जिला सचिव रणधीर यादव ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार जनविरोधी सरकार है आएं दिन प्रतिदिन लोगों को मंहगाई, बेरोजगारी के लोग आम हत्या कर रहे हैं आजादी को 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी लोग हर तरफ से शोषण का शिकार हो रहे हैं सरकारी संस्थाओं को अपने मुठ्ठी भर पूंजीपतियों के हाथ कौड़ी के भाव में बेच रहे हैं प्रीपेड स्मार्ट मीटर के जरिए लोगों का शोषण किया जा रहा है गरीब भूमिहीन परिवार को जमीन देने के बजाय अतिक्रमण के नाम पर गरीबों का झोपड़ी को तोड़ा जा रहें हैं खासकर दलितों के साथ आएं दिन हमला बढ़ गया है.
शराब बंदी के नाम पर गरीबों को जेल में बंद कर रहे हैं ऐसे निकम्मी सरकार के खिलाफ बड़ी आन्दोलन का संखनाद किया। अंचल मंत्री सुकनी देवी के द्वारा पूर्व कामों का रिपोर्ट पेश किया जिसमें सात साथी से बहस में भाग लिया जिसके उपरांत 13 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से माकपा अंचल मंत्री रामविलास पासवान को चुना गया। धन्यवाद भाषण माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य कुलानन्द कुमार बद्रीनारायण मंडल नसीम उद्दीन रमेश यादव मनोज शर्मा आदि नेताओं ने संबोधित किया। सुकनी देवी दिलीप शर्मा विन्देश्वरी शर्मा, अनिता देवी नीलम देवी पुनिता देवी मिसो देवी सफाना खातुन रमेश शर्मा फुलमनी देवी आदि मौजूद थें। जिला सम्मेलन 23-24 नवंबर 2024 को सत्तर कटैया में भाग लेने के लिए 15 प्रतिनिधि का सर्व सहमति चयन किया गया।