आजमगढ़ पुलिस साइबर सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान……
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (NCSAM) अक्टूबर 2024 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशानुसार चलाए जा रहे आजमगढ़ पुलिस साइबर सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आज दिनांक- 19.10.2024 को तहसील सदर थाना कोतवाली पर सहायक पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर सहायक नोडल अधिकारी साइबर क्राइम आजमगढ़* द्वारा साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा वेबसाइट www.cybercrime.gov.in के संबंध में जानकारी दी गई ।
तहसील दिवस में आनेवाले फरियादियों कीसमस्याओं के निराकरण के अतिरिक्त उन्हें अवगत कराया गया कि तत्काल 1930 नंबर पर धोखाधड़ी की सूचना दिए जाने पर उनके धोखे से हड़पकर लिए गए पैसे बरामद हो सकते हैं, यह अभी अवगत कराया गया कि साइबर फ्रॉड की सूचना साइबर थाना आजमगढ़ मोबाइल नंबर 7839876629 पर भी देकर समस्या का निराकरण कर सकते हैं ।
इसी कड़ी में तहसील मार्टिनगंज में स्वयं पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ की उपस्थिति में क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा व प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज अखिलेश कुमार* द्वारा साइबर जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया गया।