उत्तरप्रदेश : बहराइच हिंसा मामले में रामगोपाल मिश्रा पर गोली चलाने वाले आरोपी सरफराज का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। आरोपी सरफराज अपने एक साथी के संग में नेपाल भाग रहा था। नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के पास उत्तर प्रदेश पुलिस ने सरफराज का एनकाउंटर कर दिया। बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज का पहला वीडियो सामने आ गया है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस घायल सरफराज और तालिब को अपने साथ लेकर इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही है। दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों को पकड़ कर पहले गाड़ी में बिठाया और फिर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या का मुख्य आरोपी देश छोड़कर नेपाल भागने की फिराक में था, इससे पहले कि वो देश छोड़ पाता यूपी एसटीएफ ने उसका एनकाउंटर कर दिया। सरफराज के साथ तालिब को भी एनकाउंटर में गोली लगी है। बहराइच मामले में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल हमीद और उसके दोनों बेटे, सरफराज उर्फ रिंकू और फहीम शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान सरफराज उर्फ रिंकू और फहीम के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। यह मुठभेड़ नानपारा इलाके में हुई। अब तक कुल पांच नामजद आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
Uttar Pradesh | Bahraich violence injured in encounter, 5 arrested, UP DGP Prashant Kumar says, “When the Police were taking the five arrested accused for weapons recovery near India-Nepal border, the two accused tried to run away. As they tried to run away, shots were fired.… pic.twitter.com/sauuVZywTr
— ANI (@ANI) October 17, 2024
बीते रविवार को बहराइच में दुर्गा पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर गोली लगने से 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी और पथराव तथा गोलीबारी में करीब छह लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद तोड़फोड़ और आगजनी की गई। भीड़ ने घरों, दुकानों, शोरूम, अस्पतालों, वाहनों आदि में आग लगा दी जिसके बाद बहराइच पुलिस ने कई अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर अब तक 55 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।