



दुकानदार का मोबाइल गले में रखे पैसे की चोरी
बिहार : (सहरसा ब्यूरो रिपोर्टर- चेतन सिंह) मामला सहरसा के थाना चौक के दुर्गा मंदिर का है। जहां एक तरफ लोग दुर्गा पूजा की तैयारी में जोर शोर से लगे हुए थे वही दुर्गा पूजा को लेकर एक तरफ जहां चोरी की वारदात बढ़ गई है तो वही चोरी के वारदात के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं किसी कड़ी में दुर्गा पूजा के विजयदशमी के दिन खिलौने की दुकान चला रहे दुकानदार का मोबाइल और गले में रखे पैसे की चोरी हो जाने की शिकायत को लेकर दुकानदार राहुल कुमार ने जाकर सदर थाने में मामला दर्ज कराया है पीड़ित दुकानदार का नाम राहुल कुमार है जो बनगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर वह थाना चौक पर खिलौने की दुकान खोले हुए थे.
दुकान चलाकर पैसे कमाकर घर चलाने की सोच लेकर थाना चौक दुर्गा मंदिर के पास खिलोने का दुकान लगाया था वही जब दुकानदार राहुल कुमार ने जब विजयदशमी की रात जब दुकान बंद कर जब वह सोने गए और सुबह में आंख खुलने पर दुकान मे से मोबाइल और 5000 रुपए की चोरी हो गई दूसरे दिन भी चोर द्वारा दुकान में घुसकर पैसे की चोरी करने की कोशिश करते समय ही दुकानदार ने चोरी करते एक बच्चे को पकड़ा और उनसे पूछताछ किए जाने पर उन्होंने बताया कि इस घटना में दो से तीन लोग शामिल है.
दुकानदार राहुल कुमार ने इस मामले की शिकायत सदर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। लेकिन अब आवेदन देने के बाद कोई सामान की वापसी या किसी तरह की राहत न मिलने पर पीड़ित दुकानदार राहुल कुमार अब सहरसा प्रशासन से लगा रहे है न्याय की गुहार
