माहुल मेले को लेकर प्रशासन ने किया पीस कमेटी के साथ बैठक, पूजा समितियों के सदस्यों और रामलीला कमेटी के लोग रहे उपस्थित!

Share

प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के समक्ष कमेटियों से संबंधित लोगों ने रखे अपने-अपने मुद्दे…..

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। माहुल नगर के रामलीला मैदान में मंगलवार को थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमे यहां के मेले और मूर्ति विसर्जन के मद्देनजर शांति और सौहार्द हेतु पूजा समितियों के संचालकों और रामलीला कमेटी के सदस्यों से विस्तार से चर्चा हुई।बैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरनपाल सिंह रहे। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरनपाल सिंह कहा कि मेले भरत मिलापऔर मूर्ति विसर्जन में शांति सुरक्षा से खिलवाड़ कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेले में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा उन्होंने पूजा समिति और रामलीला समितियों से भी अपने वालेंटियर नियुक्त करने और उसकी सूची पुलिस को उपलब्ध कराने की अपील किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी माहुल अवधेश मिश्र,चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह, एस आई रंजन कुमार साव,भाजपा जिला मंत्री दिलीप सिंह,हरिकेश गुप्ता भाजपा माहुल मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय,,विजय शंकर पांडेय,महेंद्र मौर्य सहित पूजा और रामलीला समिति के सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट….वी कुमार यदुवंशी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!