



10 बच्चियों को किया गया पुरस्कृत
बिहार, मधेपुरा। महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार एवं जिलाधिकारी, मधेपुरा के निदेशानुसार मंगलवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत उदाकिशुनगंज प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-87 पर लिंगानुपात, भ्रूणहत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा, पोस्को ऐक्ट, PCPNDT ऐक्ट, हेल्पलाइन नंबर 181, 112 एवं बालिका शिक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सृजन दर्पण टीम के कलाकारों द्वारा नुक्कर नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। नुक्कर नाटक मे पश्चात उपस्थित बालिकाओं से नाटक से माध्यम से बताये गये संदेश के बारे में प्रश्न किया गया। प्रश्न का उत्तर देने वाली 10 बच्चियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान कन्या जन्म को प्रोत्साहित करने हेतु पांच कन्या शिशु के माताओं को बधाई संदेश एवं गिफ्ट देकर जिला प्रसाशन द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित अतिथियों द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोद भराई एवं 6 माह पूर्ण हो चुके बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद् उदाकिशुनगंज चेयरमेन प्रतिनिधि टीपू मिश्रा ने कहा की ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना बेटियों के सर्वांगीण विकास में अहम भुमिका निभा रही है। साथ ही उन्होनें उपस्थित ग्रामीणों से बेटियों की बाल विवाह, लिंग परीक्षण, भ्रूण हत्या नही करने की अपील की। उप चेयरमेन प्रतिनिधि जॉनसन दास ने सभी ग्रामीणों से अपनी बेटी को पढ़ाने का अनुरोध किया ताकी वे आत्मनिर्भर हो सके। वहीं जिला परियोजना प्रबंधक अमन कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा मिशन शक्ति योजना शुरुआत की गई है जो महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा, एवं सशक्तीकरण पर आधारित है। मिशन शक्ति की उप योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना है। जिसका उद्देश्य लिंगानुपात में 2 पॉइंट प्रतिवर्ष कमी लाना, स्वच्छता माहवारी के प्रति आमजनों को जागरूक करना है।
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद अजय कुमार, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी, लैंगिक विशेषज्ञ राजेश कुमार, महिला पर्वेक्षीका सारोज कुमारी, रंगकर्मी यदुवंशी, शशि कुमार, सौरभ सुमन, मनिष कुमार, रंजीत कुमार, भावेश कुमार, सोहानी कुमारी, मौसम कुमारी, सुहानी कुमारी, सेविका पार्वती कुमारी के साथ-साथ कई सेविकाओं एवं ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्ट — बिहार ब्यूरो/ मोहम्मद मुनाजिर
