JP NIC सेंटर: देर रात जेपी एनआईसी सेंटर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, अखिलेश के आने से पहले मुख्य द्वार को सील कर दिया गया, कहा – “अरे ! कोई लिख दो भाई…समाजवादी पार्टी जिंदाबाद”

अखिलेश यादव ने (X पर) कहा- भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है 

उत्तर प्रदेश :  लखनऊ में लोकनायक जय प्रकाश नारायण नेशनल कन्वेंशन सेंटर यानी JPNIC जाएंगे। लेकिन, गुरुवार रात ही लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने गेट पर टिन शेड की दीवार खड़ी कर दी। सेंटर को सील कर दिया है। अखिलेश ने पहले X पर एक वीडियो शेयर किया। लिखा- किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं है। फिर रात सवा 11 बजे से साढ़े 11 बजे के बीच दो बार जेपी सेंटर पहुंच गए। उन्होंने वहां खड़े एसीपी विकास जायसवाल से कहा- देखते हैं कब तक खड़े रहते हो? एक दिन, दो दिन…छह महीने, आखिर कब तक?

आखिर क्यों लगाई गई है टीन शेड?

उन्होंने कहा- ये टिनशेड लगाकर सरकार कुछ तो छिपाना चाहती होगी। किसी महापुरुष का सम्मान क्यों नहीं करने दे रहे हैं। वह भी महान समाजवादी नेता जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर। कहीं ऐसा तो नहीं बेचने की तैयारी हो किसी को देना चाहती हो? हम समाजवादी महापुरुष को श्रद्धांजलि देने आएंगे।

अखिलेश ने कहा- समाजवादी महापुरुष जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर हर साल सपा के लोग यहां इकट्‌ठा होते थे। यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है। हर वर्ष समाजवादी लोग माल्यार्पण करते थे। अपने विचार रखते थे। एक महान नेता, जिसने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया। उस समय की सरकार के सामने झुका नहीं और एक समय ऐसा आया कि उनकी संपूर्ण क्रांति की वजह से देश की राजनीति में परिवर्तन हुआ। यह टीन शेड लगाकर सरकार आखिरकार क्या छिपाना चाहती है, कहीं ऐसा तो नहीं बेचने की तैयारी हो, किसी को देना चाहती हो। काम को रोकना, काम को बिगाड़ना और फिर काम को बर्बाद कर देना या फिर लिख देना कि भवन निर्माणाधीन है, प्रवेश की मनाही है, यह क्या है? देखिए यहां एक पेंटर बैठा है। उसे केवल पैसा दिया गया होगा।

अखिलेश ने कहा- “अरे ! कोई लिख दो भाई…समाजवादी पार्टी जिंदाबाद”

अखिलेश ने जेपी सेंटर के पास बैठे पेंटर से पेंट मांगा। उन्होंने कहा- थोड़ा सा पेंट और अपना ब्रश दे दीजिए। कार्यकर्ताओं को यहां लिखना है- समाजवादी जिंदाबाद। अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से पेंटर को पैसे देने के लिए भी कहा। कार्यकर्ताओं ने पेंटर से लाल पेंट लेकर टिनशेड की दीवार पर प्रशासन की लिखी नोटिस को पोत दिया। उसी के बगल में लिख दिया समाजवादी पार्टी जिंदाबाद।

गोमतीनगर में एलडीए कार्यालय के पास 18 मंजिला लोकनायक जय प्रकाश नारायण नेशनल कन्वेंशन सेंटर है। इसका निर्माण 2013 से 2016 के बीच 864 करोड़ रुपए से कराया गया था। तब शासन में सपा और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे। 2017 में सत्ता परिवर्तन हुआ। भाजपा सरकार आ गई। सीएम योगी ने निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत पर प्रोजेक्ट की जांच कराने का निर्णय लिया। जांच कर रही टीम एलडीए यानी लखनऊ विकास प्राधिकरण से लगातार सेंटर के सभी डीपीआर की मांग कर रही थी। लेकिन, एलडीए ने नहीं दिया। जून में बताया गया कि डीपीआर गायब हैं। तब के आवास एवं शहरी नियोजन के अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने एलडीए उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी को एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ें...